मेरे एक मित्र पिछले दिनों ब्लॉग से वेबसाईट पर स्थानांतरित हुए। नई तकनीक थी। जिद कर बैठे कि इसका सम्पूर्ण संचालन मुझे सौंप दें, कुछ प्रयोग करने हैं। कुछ गड़बड़ हुई तो संभाल लेना। अब मुझे करना क्या था, सब कुछ तो उन्हीं का है। दो-तीन दिन तो ठीक बीते लेकिन कुछ दिन बाद देखता हूँ पूरी वेबसाईट गायब, बस कोरा कागज़ बच गया। अब उसके बाद जो हुआ जो हुआ। लेकिन ठीक इसी समय लोकप्रिय फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। अमिताभ बच्चन की तकनीकी अज्ञानता ने एक झटके में उन्हें अपने प्रशंसकों से दूर कर डाला।
अमिताभ खुद भी अपनी इस मूर्खतापूर्ण हरकत से बेहद नाराज हुए। माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर अभिताभ बच्चन ने इस बाबत लिखा, अरे यार, एक बड़ी समस्या आ गई। मैं अपना ब्लॉग लिख रहा था और वेबसाइट को अपग्रेड करने वाला एक गलत बटन दबा देने से पूरी साइट उड़ गई। उन्होंने कहा, तकनीकी टीम इस मामले को देख रही है और समस्या को दूर करने की कोशिश कर रही है। दोस्तों मेरे ब्लॉग की इस समस्या के दूर होने तक कृपया इंतजार कीजिए। अभिताभ ने कहा, अगर आप मेरा ब्लॉग देखना चाहेंगे तो वहां पाएंगे कि यह वेबसाइट अस्तित्व में नहीं है। कृपया मेरे साथ धैर्य रखिए। मैं चिंतित और खुद से नाराज हूं। यह काफी गंभीर मामला है।
हालांकि बाद में धैर्य रंग लाया और उनकी वेबसाइट फिर से सही सलामत हो गई। अमिताभ ने ट्वीट किया, यह ठीक हो गई है। कितनी शांति मिल रही है। ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने होटल की बाल्कनी में कूद रहा हूं और चिल्ला रहा हूं। लेकिन मैंने केवल आज का पोस्ट खो दिया है और अब मैं इसे फिर से लिखूंगा।
आपके मित्र का क्या हुआ ? यह जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़ गए !
गिर कर चोट लगने के डर से बच्चे माँ की गोद से न उतरें तो माँ को भी तकलीफ़ होगी…।:)
चलो अच्छा है अमिताभ बच्चन गिरे, अब दौड़ेगें और सबसे आगे निकल कर एक बार फ़िर से सब को चमत्कृत कर देगें. He is a fighter & survivor
Nice information , thanks
हमें तो इतना पता है कि अमिताभ की तकनीकी टीम एक तरफ और पाबला जी की वन मैन टीम एक तरफ … ।
ham bhi takneeki ke maamle mein bahut kuch nahi jaante, lekin logon kee baaten padhkar, sunkar blog mein jyada her-fer karne ke chkkar mein nahi padte…
badiya jaankari ke liye dhanyavaad