विज्ञान गल्प कथायों पर बनी फिल्में में दिखाई गई तकनीक मानव को हमेशा हैरान करती हैं.जेम्स बांड की फिल्मों में हमने ना जाने कैसे कैसे उपकरण देखें हैं जो महज उंगली की एक हरकत भर से चलाए जाते हैं.
बड़ी उत्सुकता होती है कि यह सब हमारे पास कब आयेगा. तो यह जान लीजिये कि ऐसा हो सकता है आपके घर, ऑफिस में भी. अब तो कंप्यूटर और स्मार्ट फ़ोन ही इन्टरनेट से नहीं जुड़े, मशीनें भी जुडती जा रही हैं इन्टरनेट से, वाई-फाई से !
आपके आसपास के जाने पहचाने कई उपकरण हैं जो इन्टरनेट से जोड़े जा सकते हैं. एक वैज्ञानिक संभावना व्यक्त की गई है कि सन 2020 तक अधिकांश घरेलू उपकरण और मशीनें इन्टरनेट से जुड़े होंगे.
मैंने सोचा कि अपने घर के लिए भी कुछ तलाशा जाए कल की दुनिया की तैयारी करते. कई साइट्स देखीं कई बाजार देखे.
जो कुछ निकल कर आया वह यहाँ बताने की कोशिश है.
वाई फाई कॉफ़ी मशीन्स
बेशक यह अभी प्रचलन में नहीं हैं लेकिन जल्द ही घरों, ऑफिसेस में नजर आने वाली है.
कई कंपनियों ने आम कॉफ़ी मशीन जैसी दिखने वाला ऐसा उपकरण बाज़ार में उतरा है जो एक माऊस क्लिक या एंड्राइड एप्प से आपकी पसंद वाली कॉफ़ी बनाना शुरू कर देगा, कॉफ़ी बन जाने पर आपको एप्प पर या एस एम एस कर या मेल भेज बता भी देगा.
अगर आप इन्टरनेट पर कोई खास विधि वाली कॉफ़ी पसंद आती है तो इस मशीन को बता दीजिये कि आप ऐसी कॉफ़ी चाहते हैं, पलक झपकते ही वैसी कॉफ़ी बननी तैयार हो जायेगी.
यह आपको तब भी अलर्ट करता है जब इसमें पानी, दूध या कॉफ़ी पाउडर कम हो जाए.
10 कप तक की क्षमता वाली ऐसी मशीन की कीमत लगभग 6,000 रूपये है.
वाई फाई वाशिंग मशीन
कपड़े भी धोने हैं और ऑफिस का टाइम भी हो गया. ऐसे में इंटरनेट से जुड़ सकने वाली Samsung WF457 वाशिंग मशीन आपका साथ देगी.
आप टैक्सी से, ऑफिस से, कहीं से भी अपने स्मार्टफोन द्वारा इसके वाशर और ड्रायर की सेटिंग बदल सकते है.
दुर्भाग्यवश इसमें कपडे डालने और निकालने खुद ही पड़ेंगे.हो सकता है भविष्य में कुछ बदलाव हो 🙂
वाई फाई रेफ्रिजरेटर
आखिर हमें क्या जरूरत इन्टरनेट से जुड़े फ्रिज की? आपको हैरानी होगी कि Samsung T9000 स्मार्ट फ्रिज में लगे 10 इंच के डिस्प्ले पर आप अपने राशन की लिस्ट बना सकते हैं, ख़बरों, मौसम, ट्विटर अकाउंट पर निगाह रख सकते हैं. फ्रिज में रखे सामानों की एक्सपायरी डेट से वाकिफ रह सकते हैं, फोटो स्लाइडशो देख सकते हैं, गूगल कैलेंडर और एवरनोट भी इसी में मिल जायेंगे.
यह इतना स्मार्ट है कि फ्रिज में पड़ी वस्तुयों के आधार पर आपको बता सकता है कि कौन कौन सी डिश उन चीजों से बनाई जा सकती है. .
एंड्राइड पर चलने वाला यह फ्रिज, मार्केट में 25,000 रूपये से अधिक में उपलब्ध है.
वाई फाई लाइट स्विच
अगर आप इन्टरनेट से वाशिंग मशीन, फ्रिज, कॉफ़ी मशीन कण्ट्रोल कर सकते हैं तो घर की लाइट क्यों नहीं नियंत्रित कर सकते?
अब आप ऐसे स्विच खरीद सकते हैं जिनसे जुड़े पंखे, लाइट आपके स्मार्टफोन से कण्ट्रोल होंगे.
बाज़ार में D-Link के ऐसे कई स्विच हैं जो 3,000 रूपये में उपलब्ध है. इनसे 1000 वाट तक के उपकरण लगाए जा सकते हैं. Philips Hue अपने पैकेज में तीन एलईडी बल्ब, वाई फाई उपकरण और मोबाइल एप्प देता है.
वाई-फाई डोर-बेल
घर की सुरक्षा हेतु आजकल कई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हैं.
वीडियो डोर-बेल तो देखी होगी आपने! जिसमें दरवाजे की घंटी बजाने वाले से बिना दरवाजा खोले, एक-दूसरे का चेहरा देखते बात की जा सकती है. ऐसा ही DoorBot, SkyBell के साथ किया जा सकता है.

इसमें गर आप दुनिया के किसी भी कोने में हैं तो आपको घंटी की आवाज अपने स्मार्टफोन पर मिलेगी और वहीं से आप बात भी कर सकते हैं. किसी को पता भी ना चलेगा कि आप घर से बाहर हैं .
वाई फाई वैक्यूम क्लीनर
इस भागमभाग वाली जीवन शैली में घर की सफाई भी एक सरदर्द है.
अब तो बाज़ार में Samsung SR8980 NaviBot S या SR89W0, iRobot Roomba 770 जैसे वैक्यूम क्लीनर हैं जिन्हें दूर बैठे भी आप अपने स्मार्टफोन के सहारे ऑन कर सकते हैं कण्ट्रोल कर सकते हैं.
मजे की बात यह भी है कि ये वैक्यूम क्लीनर अपनी इकट्ठा की हुई धूल भी खुद ही खाली कर लेते हैं.
वाई फाई पेन
जी हाँ पेन, कलम. वाई फाई से जुड़ने के बाद इस Sky LiveScribe पेन से कागज पर लिखे जा रहे हर शब्द को आपके एवरनोट अकाउंट में पहुँचाया जा सकता है. फिर चाहे आप किसी प्रेस कांफ्रेंस में कुछ नोट कर रहे हों या किसी लेक्चर के नोट ले रहे हों.
इतना ही नहीं यह अपने आस-पास हो रही आवाजों, बातचीत को भी साथ ही साथ रिकॉर्ड कर लेता है. जिससे किसी गलती की गुंजायश ना रहे.

वाई फाई की असीम दुनिया
वाई-फाई से जुड़ सकने वाले उपकरणों में पौधों को पानी देने वाला PlantLink, एक्वेरियम की मछलियों को चारा देने वाला Apex aquarium monitoring भी आजकल तेजी से अपनी पैठ बना रहा है. तकनीक के बढ़ते क़दमों की कोई सीमा नहीं है.
मैंने तो कुछ उपकरण चुन लिए हैं अपने लिए. आपका क्या इरादा है?
© बी एस पाबला
जिस तेजी से इन्टरनेट और वाई-फाई लगभग सभी घरों में लगता जा रहा है, ये devices भी तेजी से प्रचलित होती जाएँगी. वाई-फाई कैमरा तो लगभग आजकल सभी जगह दिखने भी लगा है
ज्ञानवर्धक जानकारी !
तकनीक के बढ़ते कदम
आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन ब्लॉग बुलेटिन और कैलाश नाथ काटजू में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर …. आभार।।
शुक्रिया हर्षवर्धन जी
शानदार लेखन सर जी |
इन्तेजार हैं इस उपकरणों का |
टिप्पणीकर्ता dr ajay {allahabad} ने हाल ही में लिखा है: मनचाहे गुणों वाली संतान
वाह्ह्ह्ह बहुत काम की जानकारी१ आभार्१
टिप्पणीकर्ता nirmla.kapila ने हाल ही में लिखा है: गज़ल होली पर