आपने कितना बड़ा मोबाईल फोन देखा है? 6 इंच, 8 इंच, 10 इंच या फिर 2-4 फीट? जरा ध्यान दीजियेगा। सैमसंग द्वारा, शिकागो शहर के पायनियर कोर्ट में दुनिया के सबसे बड़े, पूरी तरह काम करने वाले मोबाईल फोन का अनावरण किया गया है।
यह फोन सैमसंग Messager फोन की एक प्रतिकृति है, जो पूरी तरह काम कर रही है। फोन लगभग 15 फीट लंबा, 13 फुट चौड़ा और 3 फुट से अधिक गहरा है।
सैमसंग कंपनी, 15 मार्च से सभी शिकागो वासियों को इस जीवंत आकार के सैमसंग Messager की प्रतिकृति के माध्यम से, असीमित, नि: शुल्क फोन और text संदेशों के लिए, पायोनियर कोर्ट पर आमंत्रित कर रही हैं।
यह स्लाईडिंग Messager, QWERTY कुंजीपटल से सुसज्जित है, जो text message लिखना आसान बनाता है। यह 1.3 मेगापिक्सेल डिजिटल कैमरा, एमपी 3 प्लेयर, साथ ही डाउनलोड एप्लीकेशन, के साथ नीले और हरे रंग में उपलब्ध है।
दुनिया के सबसे बड़े जीवंत फोन का प्रदर्शन, दरअसल, शिकागो में असीमित वायरलेस सेवा प्रदान करने वाली कम्पनी Cricket के आगमन की तैयारियों का एक हिस्सा है।
ऐसी ही नयी पोस्ट अपने ईमेल में प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
अपने मोबाईल फोन पर SMS के द्वारा ताजी पोस्ट की जानकारी प्राप्त करें
प्रचार की दुनिया में सब कुछ संभव है।
लोग इससे काम कैसे लेंगे …. सीढियों पर चढकर।
अब मोबाईल से साथ लाद कर ले चलने को ट्रक मुफ्त टाईप स्कीम आयेगी.
अगली बार शिकागो गए तो इसे इस्तेमाल करेंगे…कमाल का फोन है…आप इसे भारत मंगवाने का जुगाड़ कीजिये न..
नीरज
कित्ते का है?!