फेसबुक के दीवानों के लिए एक खतरे की घंटी है। :p :p :p दो दिन पहले मेरे साथ कुछ अनचाहा होते होते बचा। हुया यह कि एक परिचित ब्लॉगर की ओर से उसके फेसबुक खाते से एक मेल आई जिसमें बताया गया था कि मेरी फेसबुक वॉल पर एक बेहद सेक्सी वीडियो पर उन्होने टिप्पणी की है कि this is without doubt the sexiest video ever! :
मैं हैरान, परेशान!! मैंने तो कुछ भी नहीं लिखा था वहाँ। जा कर देखता हूँ तो मेरे एकाऊँट से, मेरी ही वाल पर एक छोटा सा वीडियो चिपका हुआ है, बिना मेरी जानकारी के! उस पर दिख रही थी उस ब्लॉगर साथी की वह टिप्पणी। ‘मेरी वाल पर एक अनजान वीडियो क्यों’ वाली जिज्ञासा लिए, बिकिनी पहनी एक नवयुवती वाले उस वीडियो पर क्लिक किया तो मेरे ‘सैनिक’ आक्रमण की मुद्रा में आ गए। तब मेरा माथा ठनका और समझ आया कि यह तो एक विध्वंसक चीज है। अभी उसका स्नैपशॉट लेने गया तो गायब थी वह पोस्ट।
आप भी सावधान रहें। फेसबुक पर अगर सबसे सेक्सी वीडियो दिखाने का दावा करने वाला कोई लिंक मिले तो उससे दूर ही रहिए। इस सोशल नेटवर्किंग साइट, फेसबुक ने अब जा कर अपने उपयोगकर्तायों को चेताया है कि वे उस नए मालवेयर से बचें जो उन्हें ‘सेक्सीएस्ट विडियो एवर’ लिंक क्लिक करने को उकसाता है। ऐसा करने पर संबंधित कंप्यूटर में वायरस आ सकता है।
AFP की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साइट को नए ‘स्कैम’ ने निशाना बनाया है जो उपयोगकर्ता को उसके नाम से संबोधित कर उसे इस वीडियो लिंक पर क्लिक करने को कहता है और फिर मालवेयर कंप्यूटर पर आ जाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक उपयोगकर्ता यह सोचकर उसके जाल में फंस जाता है कि वह एक लोकप्रिय वीडियो डाउनलोड कर रहा है जबकि हकीकत में वह एक मालवेयर डाउनलोड कर रहा होता है।
अगर आप इससे पीड़ित हो चुके हैं तो किसी विश्वसनीय, अपडेट किए हुए एंटी-मालवेयर से अपने कम्प्यूटर को स्कैन कर लें।
बहुत बहुत आभार जानकारी के लिए !!
ये सारे नेटवर्किंग साइट से दूर रहना ही बेहतर .
चैट या बज में इस तरह का कोई ख़तरा ?
अनजान से मुफ्त की या किसी भी तरह का प्रलोभन देने वाली चीज के पीछे बहुत गलत इरादे छिपे होते हैं |
मुफ्त की ग्रीटिंग्स भी न उतारें – न दोस्तों को भेजें |
मुफ्त से सावधान |
खतरे की बात सही है.. सीधी सी एक बात है कि हमे किसी भी लिन्क पर बिना सोचे समझे क्लिक नही करना चाहिये..
दूसरी बात फ़ेसबुक मे एक सुविधा है कि कोई भी अप्लिकेशन कुछ करने से पहले आपसे परमिशन मागती है.. ख्याल रखे, कि आप किस अप्लिकेशन को परमिशन दे रहे है.. नोर्मली ये अप्लिकेशन्स किसी अलग थलग डेवलपर्स के द्वारा ही बनाये गयी होती है.. इन बातो को ख्याल रखे और सेफ़ ब्राऊसिग करे..
बिलकुल यही हुआ मेरे साथ भी….दो तीन बार !
बाद में देखा तो पोस्ट गाय्ब थी !
भला हो ! अनजाने में ही बच गया !
आभार इस जानकारी के लिए !